
2 025 Bajaj Chetak 3501 सीरीज में क्या नया है ?
Bajaj Chetak 3501 सीरीज के अंदर हमें कई नए फीचर्स और कई बदलाव देखने को मिलता है और साथ ही साथ इसमें हमें तीन कलर ऑप्शन भी मिलता है ,यह अभी तक का सबसे आकर्षित और सुंदर स्कूटर है Bajaj Chetak 3501 फीचर शामिल करने से इसे बाकियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी हालांकि यह और भी मांगा बनता है|
Bajaj Chetak 3501 कीमत
बजाज चेतक की कीमत भारतीय बाजार में 1.20 lakhसे शुरू है, बजाज ने 507 शहरों में मार्केटिंग किया साथ ही साथ ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियों के साथ टाइप करके बजाज चेतक को सुर्खियों में ला दिया है जिससे कि इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है हालांकि एमी पर या 38166 में हमें हमको मिल जाएगा|
Bajaj Chetak 3501 परफॉर्मेंस
बजाज चेतक की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके अंदर इलेक्ट्रॉनिक मोटर दिया गया है कंपनी ने इसके सटीक पावर की जानकारी फिलहाल नहीं दी है परंतु दावा किया जा रहा है कि इस स्कूटर के 3501 और 3502 मॉडल में हमें टॉप स्पीड 73 kmph हा की हासिल कर सकते हैं वहीं 3501 में हम 63 kmph की स्पीड मिलती थी |
बजाज चेतक मोटर को पावर देने के लिए 3.5 के ऊ ह का नया बैटरी पैक दिया गया है जो बजाज चेतक में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी हो सकती है कंपनी का मानना यह है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 153 किलोमीटर जा सकता है परंतु आईडीसी ने प्रमाणित किया है कि यह 120 से 125 किलोमीटर की रियल रेंज मिलेगी 3501 मॉडल में हमें 950 वाट का चारजर मिलता था जिससे कि हमारी बैटरी साढे तीन घंटे में 0% से 80% तक चार्ज हो जाती थी वहीं 3502 में 950 वाट का बोर्ड चारजर मिलता है दो स्कूटर को 4 घंटे में चार्ज कर देता है |
Bajaj Chetak 3501 बैटरी और मोटर
बजाज चेतन में इस स्कूटर के अंदर 50.4 V, 60.4Ah का लिथियम आयरन बैटरी पैक लगाया गया है जो 5000 वाट की BADC इलेक्ट्रॉनिक मोटर को जोड़ा गया है बजाज चेतक बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे या फिर 5:30 घंटे ले लेती हैं कंपनी ने इस बैटरी पर तीन या चार साल का वारंटी दिया है |
Bajaj Chetak 3501 सिंगल चार्ज पर कितना चलता है
इस स्कूटर की बात करें तो या एक बार फुल चार्ज होने के बाद 95 किलोमीटर तक सफर कर सकता है जिसके साथ 63 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देखने को भी मिलेगी |
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ